
दीवार में सेंध कर दो घरों से नकदी समेत लाखों के जेवरात चोरी
संक्षेप: Kausambi News - सोमवार रात चोरों ने दीवार में सेंधमारी कर दो घरों में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चुरा ली। लवकुश किसान और पड़ोसी शिवबरन के घर से सोने-चांदी के सामान और नकदी की चोरी हुई। घटना की सूचना पुलिस को...
दीवार में सेंधमारी कर सोमवार की रात चोरों ने दो घरों में घुसकर नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात पार कर दिया। मंगलवार सुबह जानकारी होने के बाद मकान मालिकों के होश उड़ गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। चौकीदार से तहरीर लेकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। संदीपनघाट थाने के अशरफपुर गांव निवासी लवकुश किसान हैं। सोमवार रात वह सभी खा पीकर परिजनों के साथ छत पर सो रहे थे। देर रात घर के पिछले हिस्से की दीवार में सेंध कर घुसे चोरों ने कमरे का भूसा हटाकर घर के अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने घर के अंदर कमरे में रखी संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने का मंगलसूत्र, लाकेट, अंगूठी व चांदी की पाजेब, करधनी समेत डेढ़ लाख रुपये के जेवरात उठा ले गए।

इसके बाद छत के रास्ते पड़ोसी शिवबरन के घर में घुसे चोरों ने 15 हजार नकदी समेत दस बोरी गेंहू और चावल समेत कपड़ा भी उठा ले गए। मंगलवार सुबह कमरे का बिखरा समान देख गृहस्वामियों के होश उड़ गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस चौकीदार प्रदीप कुमार से तहरीर लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




