Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBurglars Break In Millions in Cash and Jewelry Stolen from Two Homes
दीवार में सेंध कर दो घरों से नकदी समेत लाखों के जेवरात चोरी

दीवार में सेंध कर दो घरों से नकदी समेत लाखों के जेवरात चोरी

संक्षेप: Kausambi News - सोमवार रात चोरों ने दीवार में सेंधमारी कर दो घरों में घुसकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी चुरा ली। लवकुश किसान और पड़ोसी शिवबरन के घर से सोने-चांदी के सामान और नकदी की चोरी हुई। घटना की सूचना पुलिस को...

Wed, 17 Sep 2025 03:02 AMNewswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बी
share Share
Follow Us on

दीवार में सेंधमारी कर सोमवार की रात चोरों ने दो घरों में घुसकर नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात पार कर दिया। मंगलवार सुबह जानकारी होने के बाद मकान मालिकों के होश उड़ गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। चौकीदार से तहरीर लेकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। संदीपनघाट थाने के अशरफपुर गांव निवासी लवकुश किसान हैं। सोमवार रात वह सभी खा पीकर परिजनों के साथ छत पर सो रहे थे। देर रात घर के पिछले हिस्से की दीवार में सेंध कर घुसे चोरों ने कमरे का भूसा हटाकर घर के अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने घर के अंदर कमरे में रखी संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने का मंगलसूत्र, लाकेट, अंगूठी व चांदी की पाजेब, करधनी समेत डेढ़ लाख रुपये के जेवरात उठा ले गए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इसके बाद छत के रास्ते पड़ोसी शिवबरन के घर में घुसे चोरों ने 15 हजार नकदी समेत दस बोरी गेंहू और चावल समेत कपड़ा भी उठा ले गए। मंगलवार सुबह कमरे का बिखरा समान देख गृहस्वामियों के होश उड़ गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस चौकीदार प्रदीप कुमार से तहरीर लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है।