बेटे को बेरहमी से पीटा, शिकायत पर मां को किया घायल
कौशाम्बी के दाई का पुरवा गांव में तीन महीने पहले एक युवक को गांव के लोगों ने बुरी तरह पीटा। जब घायल की मां शिकायत करने गई, तो उसे भी पीटा गया। पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू की है और केस दर्ज किया है।
मंझनपुर, संवाददाता कौशाम्बी थाना क्षेत्र के दाई का पुरवा गांव में तीन महीना पहले एक युवक को गांव के ही लोगों ने बेरहमी से पीटा था। शाम को घायल की मां युवकों के यहां शिकायत लेकर पहुंची तो उसको भी मारापीटा गया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर अब मामले की जांच शुरू कर दी है।
दाई का पुरवा गांव की अमरावती पत्नी शिवकुमार ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि चार सितंबर को उसका बेटा राहुल घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान गांव के ही सौरभ त्रिपाठी, शुभम व प्रियांशु ने उसको गाली देना शुरू कर दिया। विरोध किया तो उसको बेरहमी से मारापीटा। वह जब घर आई तो उसको घटना की जानकारी हुई। शाम को वह आरोपी सौरभ त्रिपाठी के यहां शिकायत लेकर पहुंची तो परिजनों ने उसकी बात सुनने के बजाय उसको जमकर मारापीटा। मामले की नामजद तहरीर पुलिस को दी जा रही थी, लेकिन केस नहीं दर्ज किया गया। मंगलवार की रात कौशाम्बी थाना पुलिस ने अफसरों के निर्देश पर केस दर्ज कर अब नए सिरे से मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।