Brother Allegedly Holds Mother Hostage Over Land Dispute Complaint Filed साहब! भाई ने मां को बनाया बंधक, मुलाकात नहीं करने दे रहा, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBrother Allegedly Holds Mother Hostage Over Land Dispute Complaint Filed

साहब! भाई ने मां को बनाया बंधक, मुलाकात नहीं करने दे रहा

Kausambi News - एक व्यक्ति ने एसडीएम से शिकायत की कि उसका छोटा भाई उसकी मां को बंधक बनाकर रखता है और खेत का हिस्सा नहीं दे रहा है। रामबाबू ने आरोप लगाया कि भाई ने मां को बहला-फुसलाकर खेत का नाम बदलकर केसीसी निकाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 24 Dec 2024 04:23 PM
share Share
Follow Us on
साहब! भाई ने मां को बनाया बंधक, मुलाकात नहीं करने दे रहा

एक व्यक्ति ने मंगलवार को एसडीएम आकाश सिंह से शिकायत की। आरोप लगाया कि उसकी मां को छोटे भाई ने बंधक बनाकर घर में रखा है और मां के नाम से खेत का हिस्सा न देकर कब्जा कर लिया है। एसडीएम ने मामले में हल्का लेखपाल और एसओ करारी से रिपोर्ट तलब की है। म्योहर गांव निवासी रामबाबू पुत्र स्व. कुंवारे ने एसडीएम मंझनपुर से शिकायत की। बताया कि उसकी मां के नाम लगभग साढ़े चार बीघा खेत है। उक्त खेत पर उसको हिस्सा दिए बगैर छोटे भाई दुर्गा प्रसाद ने कब्जा कर रखा है। इतना ही नहीं मां को भी घर में बंधक बनाकर रखता है और मुलाकात तक नहीं करने दे रहा है। खेत में हिस्सा न मिलने से उसके बच्चे भुखमरी की कगार पर हैं। यह भी आरोप लगाया कि मां को बहला-फुसलाकर भाई ने उसी खेत के नाम पर केसीसी निकाल लिया है और मां को गुमराह कर भूमि बेचना चाह रहा है। रामबाबू ने एसडीएम से मां को भाई के हाथों से मुक्त कराने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाया है। एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए हल्का लेखपाल व एसओ को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।