Bride Kicked Out on Second Day of Marriage Due to Dowry Demand in Pipri शादी के दूसरे दिन ही दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को भगाया , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBride Kicked Out on Second Day of Marriage Due to Dowry Demand in Pipri

शादी के दूसरे दिन ही दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को भगाया

Kausambi News - पिपरी थाना क्षेत्र के लोधौर गांव में विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी के दूसरे दिन घर से निकाल दिया गया। ससुराल वालों ने पल्सर बाइक और दो लाख रुपये नकद की मांग की। विवाहिता ने थाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 29 Dec 2024 10:17 PM
share Share
Follow Us on
शादी के दूसरे दिन ही दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को भगाया

पिपरी थाने के लोधौर गांव में विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी के दूसरे दिन ही घर से निकाल दिया। काफी मिन्नत करने के बाद भी ससुरालीजन उसे रखने को तैयार नहीं हुए। रविवार को विवाहिता ने थाने जाकर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। संदीपन घाट थाने के छोटी धन्नी गांव निवासी इरफान अहमद ने अपनी बेटी यासमीन बेगम की शादी पिपरी थाने के लोधौर गांव निवासी फयाज अहमद पुत्र वहाजउद्दीन के साथ 25 नवंबर 2024 को की थी। इरफान ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। यासमीन के अनुसार शादी के दूसरे दिन ही पति समेत ससुरालीजन दहेज में पल्सर बाइक और दो लाख रुपये नकद की मांग करने लगे। अतिरिक्त दहेज देने में असथर्मता जताने पर शादी के दूसरे दिन ही उन लोगों ने उसे घर से निकाल दिया। रोते बिलखते मायके पहुंची विवाहिता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने किसी तरह पल्सर बाइक खरीदकर दामाद को फोन किया। पर, नकद न मिलने पर ससुरालीजन उसे ले जाने को तैयार नहीं हुए। रविवार को विवाहिता ने थाने जाकर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।