Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBlock-Level Orientation Seminar for Village Heads and Educators in Nevada

बच्चों को स्कूल भेजने के लिए करें प्रेरित : बीडीओ

Kausambi News - नेवादा ब्लॉक में ग्राम प्रधानों और शिक्षकों के लिए उन्मुखीकरण संगोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि प्रदीप मौर्य और बृजेश कुमार सिंह ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 28 Dec 2024 11:26 PM
share Share
Follow Us on

नेवादा ब्लॉक सभागार में शनिवार को ग्राम प्रधानों, स्थानीय प्राधिकारियों व प्रधानाध्यापकों की ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सभी से मिलकर काम करने की अपील की गई। बतौर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी प्रदीप मौर्य और खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार सिंह ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया। बीडीओ ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शिक्षा उन्मुखीकरण भी शामिल है। बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक और अधिकारी मिलकर काम करेंगे तभी शासन की मंशा पूरी होगी। उन्होंने कहा कि अभिभावकों के खातों में डीबीटी के जरिए स्कूल ड्रेस, जूता-मोजा, कॉपी-पेन आदि के लिए 1200 रुपये भेजे जा रहे हैं। इसका उपयोग बच्चों में ही किया जाए, इसके लिए लोगों को जागरूक करें। साथ ही बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए भी प्रेरित करें। बीईओ बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक देश की वह धुरी है जिस पर बच्चों का भविष्य टिका होता है। हम सबका उत्तर दायित्व है कि बच्चों को आगे बढ़ाने में योगदान प्रदान करें। इस मौके पर ग्राम प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, एआरपी अनुराग पांडेय, विकास मिश्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें