ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीबेरोजगारी के मुद्दे पर बात नहीं करती भाजपा

बेरोजगारी के मुद्दे पर बात नहीं करती भाजपा

छह वर्ष की भाजपा सरकार में बेरोजगारी की समस्या तेजी से उभरकर आई है।

बेरोजगारी के मुद्दे पर बात नहीं करती भाजपा
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीWed, 29 Jan 2020 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

छह वर्ष की भाजपा सरकार में बेरोजगारी की समस्या तेजी से उभरकर आई है। बेरोजगारी की ओर से ध्यान भटकाने के लिए तमाम तरह के रजिस्टर बनाए जा रहे हैं, ताकि जनता को लंबे समय तक गुमराह किया जा सके। यह बातें मंगलवार को मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए युवा कांग्रेस के पूर्वी जोन प्रभारी विपिन मिश्रा ने कहीं। उन्होंने कहा वर्ष 2014 में चुनाव से ठीक पहले भाजपा ने कहा था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह हर वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का काम करेंगे। लेकिन अब सरकार बेरोजगारी के मुद्दे पर कोई बात नहीं करना चाहती है। वर्तमान में पिछले 45 वर्ष में सबसे अधिक बेरोजगारी है। कांग्रेसी सरकार से मांग करते है कि जिस तरह से देश भर में एनआरसी, एनपीआर समेत तमाम रजिस्टर तैयार कराए जा रहे है तो इसी तरह एक बेरोजगारी का भी रजिस्टर बनाया जाए ताकि बेरोजगारों को रोजगार दिलाया जा सके। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पकौड़ा तलने, ई-रिक्शा चलाने वालों को भी बेरोजगार नहीं मान रही है। इस दौरान कांग्रेस के युवा जिलाध्यक्ष शशी प्रताप त्रिपाठी, वेद प्रकाश पांडेय, कौशलेश द्विवेदी मो. शफीक शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें