पिपरी के तिल्हापुर मोड़ स्थित एक अस्पताल के समीप खड़ी बाइक बाइक चोरों ने पार कर दी। मकनपुर गांव निवासी रामलौटन अपनी पत्नी का इलाज कराने तिल्हापुर मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल आया था। गुरुवार सुबह वह बाइक अस्पताल के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया। इस दौरान चोरों ने उसक बाइक पार कर दी। थोड़ी देर के बाद बाहर निकलने पर बाइक गायब देख उसके होश उड़ गए। काफी खोजबीन के बाद भी उसकी बाइक का सुराग नहीं लगा। भुक्तभोगी ने थाने में बाइक चोरी की तहरीर दी।
अगली स्टोरी