सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
कोतवाली के उदिहिन के समीप सोमवार की रात बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की घटना...
कोतवाली के उदिहिन के समीप सोमवार की रात बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान कराने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। रोते-बिलखते घर वाले घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
धाता फतेहपुर के खरसेडवा का विजय कुमार (28) सोमवार की रात सिराथू एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। उदिहिन गांव के समीप सामने से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मारते हुए युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौजूद लोगों से शव की पहचान कराई। युवक इधर कई साल से मोगरी कड़ा में रहता था। पुलिस ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दी तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
