ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीडॉ. भीमराव आंबेडकर के बताए रास्ते हितकारी

डॉ. भीमराव आंबेडकर के बताए रास्ते हितकारी

डॉ. भीमराव आंबेडकर के बताए रास्ते हितकारी हैं। ऐसे महापुरुषों से सबक लेने की जरूरत है। इससे समाज उत्थान की राह पर आगे बढ़ेगा। यह बातें चायल विधायक...

डॉ. भीमराव आंबेडकर के बताए रास्ते हितकारी
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीThu, 24 Jun 2021 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

चायल। हिन्दुस्तान संवाद

डॉ. भीमराव आंबेडकर के बताए रास्ते हितकारी हैं। ऐसे महापुरुषों से सबक लेने की जरूरत है। इससे समाज उत्थान की राह पर आगे बढ़ेगा। यह बातें चायल विधायक संजय गुप्ता ने गुरुवार को रसूलपुर ब्यूर गांव में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कही।

चायल क्षेत्र के रसूलपुर ब्यूर गांव स्थित राजीव गांधी प्रांगण में डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है। गुरुवार को इसका अनावरण करते हुए भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने अपना सारा जीवन जनहित में न्योछावर कर दिया था। उन्होंने समाज की दशा-दिशा बदलने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी। जनहितकारी कार्यों का परिणाम रहा कि उनको भारत रत्न से सम्मानित किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान शिवरती देवी, अनिल कुमार शुक्ला, रिंकू शुक्ला, प्रमोद पांडेय, दया निधि तिवारी, गोविंद नारायण, गिरधर शुक्ला, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें