मोबाइल चोरी का उलाहना देने पर पीटा
चरवा के रैयादेह माफी कठरा गांव में शनिवार शाम मोबाइल चोरी का उलाहना देने पर पड़ोसी दबंग ने युवक को पीट दिया। घायल युवक ने थाने में आरोपित के खिलाफ तहरीर...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSun, 01 Nov 2020 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें
चरवा के रैयादेह माफी कठरा गांव में शनिवार शाम मोबाइल चोरी का उलाहना देने पर पड़ोसी दबंग ने युवक को पीट दिया। घायल युवक ने थाने में आरोपित के खिलाफ तहरीर दी।
रैयादेह माफी कठरा गांव निवासी करन मजदूरी करता है। करन के अनुसार एक सप्ताह पहले घर से उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था। शनिवार शाम उसका मोबाइल पड़ोस का ही एक युवक लेकर घूम रहा था। मोबाइल पहचानने के बाद करन ने उससे मोबाइल की मांग की। इसी बात को लेकर पड़ोसी युवक आगबबूला हो गया। आरोप है कि पड़ोसी युवक ने करन को जमकर पीट दिया।। घायल युवक ने थाने में आरोपित पड़ोसी के खिलाफ तहरीर दी।
