ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीबैंकों की हड़ताल से परेशान हुए उपभोक्ता

बैंकों की हड़ताल से परेशान हुए उपभोक्ता

जनपद में बैकों की हड़ताल मिली जुली रही। एसबीआई के साथ यूनियन व इलाहाबाद बैंकों में भी शुक्रवार को कामकाज नहीं हुआ। ताला बंद रहा। वहीं बड़ौदा ग्रामीण बैंक व बीओबी के बैंकों में कर्मचारी काम करते हुए...

जनपद में बैकों की हड़ताल मिली जुली रही। एसबीआई के साथ यूनियन व इलाहाबाद बैंकों में भी शुक्रवार को कामकाज नहीं हुआ। ताला बंद रहा। वहीं बड़ौदा ग्रामीण बैंक व बीओबी के बैंकों में कर्मचारी काम करते हुए...
1/ 3जनपद में बैकों की हड़ताल मिली जुली रही। एसबीआई के साथ यूनियन व इलाहाबाद बैंकों में भी शुक्रवार को कामकाज नहीं हुआ। ताला बंद रहा। वहीं बड़ौदा ग्रामीण बैंक व बीओबी के बैंकों में कर्मचारी काम करते हुए...
जनपद में बैकों की हड़ताल मिली जुली रही। एसबीआई के साथ यूनियन व इलाहाबाद बैंकों में भी शुक्रवार को कामकाज नहीं हुआ। ताला बंद रहा। वहीं बड़ौदा ग्रामीण बैंक व बीओबी के बैंकों में कर्मचारी काम करते हुए...
2/ 3जनपद में बैकों की हड़ताल मिली जुली रही। एसबीआई के साथ यूनियन व इलाहाबाद बैंकों में भी शुक्रवार को कामकाज नहीं हुआ। ताला बंद रहा। वहीं बड़ौदा ग्रामीण बैंक व बीओबी के बैंकों में कर्मचारी काम करते हुए...
जनपद में बैकों की हड़ताल मिली जुली रही। एसबीआई के साथ यूनियन व इलाहाबाद बैंकों में भी शुक्रवार को कामकाज नहीं हुआ। ताला बंद रहा। वहीं बड़ौदा ग्रामीण बैंक व बीओबी के बैंकों में कर्मचारी काम करते हुए...
3/ 3जनपद में बैकों की हड़ताल मिली जुली रही। एसबीआई के साथ यूनियन व इलाहाबाद बैंकों में भी शुक्रवार को कामकाज नहीं हुआ। ताला बंद रहा। वहीं बड़ौदा ग्रामीण बैंक व बीओबी के बैंकों में कर्मचारी काम करते हुए...
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीFri, 21 Dec 2018 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में बैकों की हड़ताल मिली जुली रही। एसबीआई के साथ यूनियन व इलाहाबाद बैंकों में भी शुक्रवार को कामकाज नहीं हुआ। ताला बंद रहा। वहीं बड़ौदा ग्रामीण बैंक व बीओबी के बैंकों में कर्मचारी काम करते हुए दिखे। इस हड़ताल का असर बाजार पर रहा। दुकानदार खासा परेशान रहे।

जनपद में शुक्रवार को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे। बैंकों में ताला बंद देख ग्रामीणों को घर लौटना पड़ा। बैंक के बाहर खड़े लोगों से ग्राहकों को जब पता चला कि बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं तो उनमें गुस्सा दिखा। हड़ताल सभी बैंकों में नहीं थी। कई बैंक खुले रहे। एसबीआई की सभी शाखाओं में हड़ताल रही। जिला मुख्यालय में शुक्रवार को एसबीआई के साथ यूनियन बैंक और इलाहाबाद बैंक में भी काम नहीं हुआ। बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से उपभोक्ताओं को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिला मुख्यलाय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक के लोग परेशान हो गए। हड़ताल का बाजार पर असर पड़ा। शुक्रवार को मंझनपुर की बाजार थी। बैंक बंद होने पर दुकानदारों को रुपये नहीं मिले। न ही वह अपना रुपये जमा कर सके। उपभोक्ताओं के साथ दुकानदारों को भी परेशानी उठानी पड़ी।

एसबीआई के अलावा अन्य किसी बैंक में हड़ताल नहीं थी, इसलिए इसका बाजार में बहुत असर नहीं पड़ा है। जल्द ही एसबीआई की समस्या दूर हो जाएगी।

- दिनेश मिश्र, एलडीएम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें