ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीफाइलेरिया से बचाने को निकाली जागरूकता रैली

फाइलेरिया से बचाने को निकाली जागरूकता रैली

सोमवार से फाइलेरिया दिवस का शुभारंभ हुआ। फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत जिला मुख्यालय से जागरूकता रैली निकाली...

फाइलेरिया से बचाने को निकाली जागरूकता रैली
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीMon, 25 Nov 2019 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार से फाइलेरिया दिवस का शुभारंभ हुआ। फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत जिला मुख्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि फाइलेरिया रोकने के लिए गांवों व शहरों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। डॉक्टरों ने बताया कि डीईसी और अलबेंडाजोल की गोली फाइलेरिया व हाइड्रोसिल जैसी बीमारी से लोगों को बचा सकती है। इन बीमारियों से बचने के लिए आसपास साफ-सफाई रखने की जरूरत है। गंदगी फैलाने से बचना चाहिए। छात्रों से कहा कि वह खुद जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक करें। इस मौके पर डॉ. एसके झा, डॉ. अरुण पटेल, अनुपमा मिश्रा आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें