युवक को कार से कुचलने के प्रयास में केस दर्ज
Kausambi News - सैनी पुलिस ने एक युवक को कार से कुचलने के प्रयास के मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित अनंत कुमार पांडेय ने बताया कि उसे अभिषेक मिश्रा ने गाड़ी से टक्कर मारने के बाद बेरहमी से पीटा।...

युवक को कार से कुचलने का प्रयास किए जाने के मामले में सैनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस जांच कर रही है। सिराथू के कनूनगो का पूरा मोहल्ला निवासी अनंत कुमार पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की शाम वह बाइक से स्थानीय बाजार गया था। इसके बाद बाजार स्थित निजी गेस्ट हाउस जा रहा था। रास्ते में अभिषेक मिश्रा पुत्र स्व. अरुण कुमार मिश्रा निवासी रमसहाईपुर थाना पइंसा हाल पता सिराथू ने अपनी कार से बाइक में टक्कर मारते हुए कुचलने का प्रयास किया। कामयाब नहीं होने पर गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से पिटाई की। लोगों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया था। पीड़ित ने घटना की तहरीर उसी दिन पुलिस को दी थी। जांच के बाद सोमवार को पुलिस ने केस दर्ज किया। सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।