Attempted Murder Youth Struck by Car in Saini Police Case युवक को कार से कुचलने के प्रयास में केस दर्ज , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsAttempted Murder Youth Struck by Car in Saini Police Case

युवक को कार से कुचलने के प्रयास में केस दर्ज

Kausambi News - सैनी पुलिस ने एक युवक को कार से कुचलने के प्रयास के मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित अनंत कुमार पांडेय ने बताया कि उसे अभिषेक मिश्रा ने गाड़ी से टक्कर मारने के बाद बेरहमी से पीटा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 24 Dec 2024 05:05 PM
share Share
Follow Us on
युवक को कार से कुचलने के प्रयास में केस दर्ज

युवक को कार से कुचलने का प्रयास किए जाने के मामले में सैनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस जांच कर रही है। सिराथू के कनूनगो का पूरा मोहल्ला निवासी अनंत कुमार पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की शाम वह बाइक से स्थानीय बाजार गया था। इसके बाद बाजार स्थित निजी गेस्ट हाउस जा रहा था। रास्ते में अभिषेक मिश्रा पुत्र स्व. अरुण कुमार मिश्रा निवासी रमसहाईपुर थाना पइंसा हाल पता सिराथू ने अपनी कार से बाइक में टक्कर मारते हुए कुचलने का प्रयास किया। कामयाब नहीं होने पर गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से पिटाई की। लोगों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया था। पीड़ित ने घटना की तहरीर उसी दिन पुलिस को दी थी। जांच के बाद सोमवार को पुलिस ने केस दर्ज किया। सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।