पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा ने किया बुद्धि शुद्ध महायज्ञ
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा संगठन के पदाधिकारियों ने नवरात्रि के मौके पर मंझनपुर स्थित अटेवा जिला कार्यालय पर उपस्थित होकर बुद्धि शुद्ध महायज्ञ...

फोटो-
सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा संगठन के पदाधिकारियों ने नवरात्रि के मौके पर मंझनपुर स्थित अटेवा जिला कार्यालय पर उपस्थित होकर बुद्धि शुद्ध महायज्ञ किया। इस दौरान प्रदेश सरकार से विनम्रता पूर्वक कराए गए महायज्ञ का संज्ञान लेते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने आग्रह किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक व कर्मचारियों को उनके बुढ़ापे की लाठी का एकमात्र सहारा पेंशन ही है। महायज्ञ का आयोजन अटेवा के जिला संयोजक कुशल सिंह के नेतृत्व में हुआ। महायज्ञ अटेवा के पदाधिकारी राजेंद्र सिंह, नयन सिंह, अंकित श्रीवास्तव, संजय तिवारी, सतीश चंद्र शर्मा, धीरज सिंह यादव, विकास पांडेय, रमेश चंद सेन, करण सिंह, विमल सिंह, विनोद यादव, इकबाल अली, राजकुमार, राजेश कुमार सरोज, आशीष कुमार सिंह सहित सैंकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
