सहज, ईमानदार और पारदर्शी व्यक्ति थे अटलजी: कल्पना
Kausambi News - कलक्ट्रेट के उदयन सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी समारोह मनाया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को सम्मानित किया...
कलक्ट्रेट के उदयन सभागार में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी समारोह मनाया गया। इस मौके पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम कर सीधा प्रसारण भी हुआ। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पूर्व सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष ने सम्मानित भी किया। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म श्ताब्दी को हम सभी सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री एक सहज, ईमानदार और पारदर्शी व्यक्ति थे। पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने सुशासन एवं सामाजिक विकास के लिए अटल जी के योगदान को याद करते हुए समाज में उनकी प्रेरणाओं को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक निष्ठावान, ईमानदार, पारदर्शी, सहज, सरल एवं व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे, हम सभी मानव समुदाय को उनका अनुसरण करना चाहिए। इस मौके पर पूर्व विधायक लाल बहादुर, संजय गुप्ता, शीतला प्रसाद पटेल के अलावा अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी और पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले धर्मा देवी इंटर कालेज की छात्रा अंजली देवी पांच हजार रुपये का डमी चेक के साथ प्रशस्ति पत्र दिया गया। दूसरे स्थान पर डीडी कॉन्वेंट स्कूल कानेमई के हिमांशु रहे। हिमांशु को तीन हजार रुपये का चेक दिया गया। महेश्वरी प्रसाद इंटर कालेज आलमचंद्र की छात्रा सोनम मौर्य तीसरे स्थान पर रही। सोनम को दो हजार रुपये का डमी चेक दिया गया। इसी प्रकार एकल काब्य पाठ्य प्रतियोगिता में भवन्स मेहता की छात्रा शोभा पाल को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 10000 का डमी चेक एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।