कार्यकत्री ने सीडीपीओ पर 20 हजार मांगने का लगाया आरोप
सिराथू के मलाक पिंजरी गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री माया देवी ने सीडीपीओ पर 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। माया देवी ने डीएम से शिकायत की है, जिसने डीपीओ से जांच रिपोर्ट मांगी है। माया...
सिराथू के मलाक पिंजरी गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने सीडीपीओ पर गंभीर आरोप लगाया है। सीडीपीओ पर मानदेय देने के लिए 20 हजार रुपया मांगने का इल्जाम है। आंगनबाड़ी ने डीएम से शिकायत की है। डीएम ने डीपीओ से जांच रिपोर्ट मांगी है। मलाक पिंजरी गांव की माया देवी पत्नी सुरेंद कुमार ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह आंगनबाड़ी कार्यकत्री है। बताया कि हाट कुक्ड फूड निधि ग्राम प्रधान के साझा खाते में आता है। हाट कुक्ड का पूरा पैसा निकाल लिया गया। इसके अलावा उसकी अभी 22 साल की सेवा बाकी है, इसके बावजूद उसको रिटायर बताकर मानदेय रोक दिया गया। अब मानदेय बहाल करने के लिए उससे एक दलाल के माध्यम से सीडीपीओ 20 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। रुपया न देने पर उसका मानसिक शोषण किया जा रहा है। डीएम ने कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुखराज बंधु का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा आरोप लगा है तो इसकी जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।