ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीमांगों के समर्थन में डटी रहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, दिया धरना

मांगों के समर्थन में डटी रहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, दिया धरना

कौशाम्बी में महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले कार्यकत्रियां अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन सोमवार को भी मुख्यालय में डटी रहीं। जिलाध्यक्ष माया सिंह ने धरने के माध्यम से मांग किया कि...

मांगों के समर्थन में डटी रहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीMon, 23 Oct 2017 10:42 PM
ऐप पर पढ़ें

कौशाम्बी में महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले कार्यकत्रियां अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन सोमवार को भी मुख्यालय में डटी रहीं। जिलाध्यक्ष माया सिंह ने धरने के माध्यम से मांग किया कि उन्हें 15 हजार रुपए और सहायिकाओं को 10 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाए। इसके अलावा केंद्र में साज-सज्जा के लिए धन की मांग रखी। उन्होंने कहा कि सरकार वादा खिलाफी कर रही है। मंगलवार से शुरू हो रहे वजन दिवस में भी वह शामिल नहीं होगी। इसकी जवाबदेही विभाग की होगी। शीघ्र ही मांगें पूरी न हुई तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। इस दौरान महामंत्री सुषमा सिंह, रेनू प्रजापति, सुशीला, ऊषा रानी, विजय लक्ष्मी, सरिता देवी, सुधा देवी, नीरज देवी, वंदना देवी, निर्मला देवी, प्रेमलता, प्रभा यादव, कल्पना देवी आदि मौजूद रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें