ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीजिला अस्पताल में वसूली का आरोप, दिया धरना

जिला अस्पताल में वसूली का आरोप, दिया धरना

संयुक्त जिला चिकित्सालय में कथित तौर पर की जा रही अवैध वसूली से खफा भाकियू कार्यकर्ताओं का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। नाराज कार्यकर्ता अस्पताल...

संयुक्त जिला चिकित्सालय में कथित तौर पर की जा रही अवैध वसूली से खफा भाकियू कार्यकर्ताओं का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। नाराज कार्यकर्ता अस्पताल...
1/ 2संयुक्त जिला चिकित्सालय में कथित तौर पर की जा रही अवैध वसूली से खफा भाकियू कार्यकर्ताओं का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। नाराज कार्यकर्ता अस्पताल...
संयुक्त जिला चिकित्सालय में कथित तौर पर की जा रही अवैध वसूली से खफा भाकियू कार्यकर्ताओं का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। नाराज कार्यकर्ता अस्पताल...
2/ 2संयुक्त जिला चिकित्सालय में कथित तौर पर की जा रही अवैध वसूली से खफा भाकियू कार्यकर्ताओं का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। नाराज कार्यकर्ता अस्पताल...
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीWed, 22 Sep 2021 04:12 AM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त जिला चिकित्सालय में कथित तौर पर की जा रही अवैध वसूली से खफा भाकियू कार्यकर्ताओं का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। नाराज कार्यकर्ता अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। एसडीएम सदर ने समझा-बुझाकर किसी तरह कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत कराया। एसडीएम ने मंझनपुर कोतवाल को जांच कर वसूली करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया है।

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नूरुल इस्लाम ने धरने में कहा कि जिला अस्पताल का निर्माण गरीबों को सस्ती चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए हुआ है। यहां के डॉक्टरों सहित अन्य कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। वे बिना रुपये लिए किसी का कोई काम नहीं करते। ऑपरेशन से लेकर विभिन्न जांच करने तक के नाम पर वसूली की जाती है। इससे गरीब परेशान हैं। किसानों को निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है। जहां उनकी जेब पर डाका डाला जाता है। भाकियू कार्यकर्ता अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। हंगामा बढ़ता देख सीएमएस डॉ. दीपक सेठ ने मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दे दी। डीएम सुजीत कुमार के निर्देश पर सदर एसडीएम राजेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। उन्होंने वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाकर भाकियू कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत कराया। साथ ही नगर कोतवाल मनीष कुमार पांडेय को जांच कर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश भी दिया। इसके बाद भाकियू कार्यकर्ता अस्पताल से हटे।

इनका कहना है :

नगर कोतवाल को जांच कर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। अस्पताल के स्टाफ व चिकित्सकों को भी इस बाबत जरुरी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

राजेश श्रीवास्तव-एसडीएम, सिटी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें