ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीजमा किए रुपये नहीं वापस कर रहा एजेंट

जमा किए रुपये नहीं वापस कर रहा एजेंट

चरवा थाना क्षेत्र के छोटी मौली की महिलाओं का कंपनी में जमा कराए रुपये एजेंट वापस नहीं कर रहा है। समय सीमा पूरी होने के बाद रुपये मांगने पर वह गाली...

जमा किए रुपये नहीं वापस कर रहा एजेंट
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीWed, 16 Jun 2021 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चरवा थाना क्षेत्र के छोटी मौली की महिलाओं का कंपनी में जमा कराए रुपये एजेंट वापस नहीं कर रहा है। समय सीमा पूरी होने के बाद रुपये मांगने पर वह गाली गलौच करता है। महिलाओं ने बुधवार को थाने में आरोपित एजेंट के खिलाफ तहरीर दी।

छोटी मौली की राजकली और मायादेवी ने बताया कि उनके गांव का एक युवक किसी चिट फंड कंपनी में एजेंट है। उन महिलाओं ने उसी युवक के कहने पर बचत कम्पनी में दस हजार व बीस हजार रुपये जमा किया था। उसने छह साल में रकम दोगुना हो जाने का आश्वासन दिया था। स्कीम की समयावधि पिछले साल ही पूरी हो चुकी है। समय पूरा हो जाने पर उन्होंने कई बार एजेंट से अपना पैसा वापस मांगा। वह हमेशा वादा करता रहा। आरोप है कि मंगलवार शाम उनके पैसे मांगने पर एजेंट गाली गलौच कर दोनों को मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित महिलाओं ने थाने में आरोपित एजेंट के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें