ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीहमलावरों की गिरफ्तारी के लिए अधिवक्ताओं ने लगाया जाम

हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए अधिवक्ताओं ने लगाया जाम

अधिवक्ता के बेटे के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय में सोमवार को जमकर हंगामा...

अधिवक्ता के बेटे के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय में सोमवार को जमकर हंगामा...
1/ 3अधिवक्ता के बेटे के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय में सोमवार को जमकर हंगामा...
अधिवक्ता के बेटे के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय में सोमवार को जमकर हंगामा...
2/ 3अधिवक्ता के बेटे के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय में सोमवार को जमकर हंगामा...
अधिवक्ता के बेटे के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय में सोमवार को जमकर हंगामा...
3/ 3अधिवक्ता के बेटे के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय में सोमवार को जमकर हंगामा...
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीMon, 02 Sep 2019 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

अधिवक्ता के बेटे के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने जिला मुख्यालय में सोमवार को जमकर हंगामा किया। कचहरी से जुलूस के रूप में अधिवक्ता हाईवे पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। जाम की वजह से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। अधिवक्ता हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

सरायअकिल के अधिवक्ता कुलदीप पांडेय के बेटे पर 30 अगस्त को कुछ अराजक तत्वों ने हमला किया था। मामले की रिपोर्ट तो दर्ज हो चुकी है, लेकिन अभी तक हमलावर गिरफ्तार नहीं हुए। कई दिन से अधिवक्ता आवाज बुलंद कर रहे थे। सोमवार को अधिवक्ताओं ने कचहरी स्थित 48 खंभा में बैठक की और उसके बाद जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए विकास भवन मोड़ पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया। हाईवे पर जाम लगने से यातायात प्रभावित हो गया। अधिवक्ता किसी को निकलने नहीं दे रहे थे। इसको लेकर कई लोगों से उनकी नोकझोंक भी हुई। अधिवक्ताओं की मांग थी कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। आधे घंटे तक अधिवक्ताओं ने हाईवे को जाम रखा। सूचना पर पहुंचे सीओ सच्चिदानंद पाठक को उन्होंने ज्ञापन सौंपकर हमलरावरों की गिरफ्तारी की मांग की। जल्द कार्रवाई का आश्वसन मिलने के बाद चक्काजाम समाप्त किया। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि गिरफ्तारी जल्द न हुई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर अधिवक्ता देवशरण त्रिपाठी, संजय सिंह, उमेश द्विवेदी, तुषार तिवारी, कौशलेश द्विवेदी, राजेंद्र द्विवेदी, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, दीपक पांडेय, केके यादव, अशोक मिश्र उर्फ भोला आदि लोग रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें