भ्रामक, फर्जी सूचना देने वालों पर होगी कार्रवाई
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकु्शल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। गुरुवार को मतदान होगा। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को...

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकु्शल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। गुरुवार को मतदान होगा। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी है कि चुनाव के दौरान भ्रामक व फर्जी सूचनाएं देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि यदि सूचना अपुष्ट निकली तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। प्रत्याशियों की पूरी निगरानी कराई जा रही है। उनकी गतिविधियों पर बाकायदा नजर रखी जा रही है।
एएसपी समर बहादुर और सीओ केजी सिंह ने मंगलवार की शाम को बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान यदि किसी ने भी फर्जी, भ्रामक अथवा चुनाव प्रभावित करने के लिहाज से सूचना दी अथवा उसको वायरल किया। इसकी जांच कराई जाएगी। जांच में यदि सूचना गलत मिली तो संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर दी जाएगी। सूचना देने से पहले लोग इसकी गहनता से पड़ताल कर लें। जांच में यदि किसी प्रत्याशी का नाम आया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। बताया गया कि प्रत्याशियों की निगरानी कराई जा रही है। खुफिया, इंटेलीजेंस के अलावा पुलिस के जवान सादी वर्दी में सक्रिय हैं। गांव-गांव पुलिस की टीम फैल चुकी है। प्रत्याशियों की एक-एक गतिविधि की जानकारी जुटाई जा रही है। प्रत्याशियों के स्तर से यदि चुनाव को किसी भी तरह से प्रभावित करने का प्रयास किया गया तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। इसमें गुंडा एक्ट से लेकर अन्य कार्रवाई की जाएगी।
