Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीA youth was cheated of Rs 90 000 in the name of getting possession of the land

जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर युवक से 90 हजार की ठगी

करारी कोतवाली के सल्लहा गांव के एक युवक को गांव के ही दो लोगों ने 90 हजार रुपये का चपत लगा...

जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर युवक से 90 हजार की ठगी
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 1 Aug 2024 10:16 AM
share Share

करारी कोतवाली के सल्लहा गांव के एक युवक को गांव के ही दो लोगों ने 90 हजार रुपये का चपत लगा दी। विवादित जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर आरोपियों ने युवक से रुपये लिए थे। कब्जा नहीं मिलने पर पीड़ित ने दी गई रकम वापस मांगी तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। बुधवार को थाने पहुंचकर मामले की नामजद शिकायत पुलिस से की। पुलिस दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
सल्लहा निवासी बाबूलाल ने बताया कि गांव के समीप उसकी एक जमीन है। इस पर कब्जे को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। पड़ोसी गांव महेशपुर के इन्द्रजीत यादव व चंद्रभान ने जमीन पर कब्जा दिलाने का दावा करते हुए हुए उससे 90 हजार रुपये ले लिए। रकम देने के बाद जमीन पर जब कब्जा नहीं मिला तो उसने अपना रुपया वापस मांगा तो आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। बुधवार को पीड़ित ने मामले की नामजद शिकायत पुलिस से की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें