जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर युवक से 90 हजार की ठगी
करारी कोतवाली के सल्लहा गांव के एक युवक को गांव के ही दो लोगों ने 90 हजार रुपये का चपत लगा...
करारी कोतवाली के सल्लहा गांव के एक युवक को गांव के ही दो लोगों ने 90 हजार रुपये का चपत लगा दी। विवादित जमीन पर कब्जा दिलाने के नाम पर आरोपियों ने युवक से रुपये लिए थे। कब्जा नहीं मिलने पर पीड़ित ने दी गई रकम वापस मांगी तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। बुधवार को थाने पहुंचकर मामले की नामजद शिकायत पुलिस से की। पुलिस दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
सल्लहा निवासी बाबूलाल ने बताया कि गांव के समीप उसकी एक जमीन है। इस पर कब्जे को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। पड़ोसी गांव महेशपुर के इन्द्रजीत यादव व चंद्रभान ने जमीन पर कब्जा दिलाने का दावा करते हुए हुए उससे 90 हजार रुपये ले लिए। रकम देने के बाद जमीन पर जब कब्जा नहीं मिला तो उसने अपना रुपया वापस मांगा तो आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। बुधवार को पीड़ित ने मामले की नामजद शिकायत पुलिस से की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।