17 स्वयं सहायता समूहों का नहीं खुल रहा खाता
कड़ा ब्लॉक के चयनित 17 स्वयं सहायता समूहों का खाता नहीं खुल रहा है। इससे स्वयं सहायता समूहों का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है। कई बार शाखा प्रबंधक से...

कड़ा ब्लॉक के चयनित 17 स्वयं सहायता समूहों का खाता नहीं खुल रहा है। इससे स्वयं सहायता समूहों का संचालन शुरू नहीं हो पा रहा है। कई बार शाखा प्रबंधक से कहा गया, लेकिन मैनेजर के दिलचस्पी न लेने से समूहों का रोजगार शुरू नहीं हो पा रहा है। इससे नाराज बीडीओ ने शाखा प्रबंधक को पत्र लिखकर जल्द खाता खोलने के लिए कहा है।
17 स्वयं सहायता समूहों का खाता तीन माह से नहीं खुला ज रहा है। ब्लॉक की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है कि समूहों का खाता खुल जाएं, लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा अलीपुरजीता के मैनेजर मनमानी पर उतारू है। बार-बार कहने के बाद भी वह खाता नहीं खोल रहे हैं। इससे समूह की महिलाएं परेशान हैं। वहीं खाता न खुलने पर ब्लॉक के जिम्मेदारों से लगातार सवाल-जवाब भी किया जा रहा है। इसको लेकर बीडीओ कड़ा ने नाराजगी जाहिर की है। पत्र भेजकर बताया है कि खाता न खुलने से विभाग की छवि धूमिल हो रही है, इसलिए वह जल्द से जल्द समूहों का खाता खोलें।
