14 Schools in Karda Achieve Proficiency in Random Assessment of Students कड़ा में आकलन के लिए आवंटित सभी विद्यालय 'निपुण', Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi News14 Schools in Karda Achieve Proficiency in Random Assessment of Students

कड़ा में आकलन के लिए आवंटित सभी विद्यालय 'निपुण'

Kausambi News - बीआरसी कड़ा के 16 परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक और दो के छात्रों का आकलन किया गया। इसमें 14 विद्यालय निपुण पाये गए। बीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों और सहायक अध्यापकों को बधाई दी। आकलन में स्कूलों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 24 Dec 2024 10:32 PM
share Share
Follow Us on
कड़ा में आकलन के लिए आवंटित सभी विद्यालय 'निपुण'

बीआरसी कड़ा के 16 परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक व दो में अध्ययनरत छात्रों का डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा (रैंडम आकलन 12-12 छात्रों का) आकलन किया गया। जिसमें कड़ा के 14 विद्यालय निपुण पाये गए। मामले में बीईओ ने सभी निपुण हुए विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों को बधाई दी है। निपुण पाये गए 14 विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर, कंपोजिट विद्यालय सौंरई बुजुर्ग प्रथम, प्राथमिक विद्यालय सौरई बुजुर्ग द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय घड़ियालीपुर, प्राथमिक विद्यालय नौढ़िया, प्राथमिक विद्यालय मौलवीपुर, कंपोजिट विद्यालय अजुहा प्रथम, प्राथमिक विद्यालय मुल्लनपुर, प्राथमिक विद्यालय ननमई, प्राथमिक विद्यालय बदलेपुर ननसैनी, कंपोजिट विद्यालय शंभुई, प्राथमिक विद्यालय देवीगंज द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय तरसौरा, प्राथमिक विद्यालय शहजादपुर द्वितीय, कंपोजिट विद्यालय कानेमई शामिल हैं। जबकि कंपोजिट विद्यालय मलाक निदुरा में टेक्निकल समस्या होने से आकलन नहीं हो सका। थर्ड पार्टी असिसमेंट के सुपरविजन में खंड शिक्षा अधिकारी कड़ा नीरज उमराव, डायट प्रवक्ता डा. देवेंद्र कुमार मिश्र, डायट प्रवक्ता शबीह मुस्तफा, एसआरजी ओमप्रकाश सिंह, एआरपी प्रभाकर मिश्र आदि स्कूलों का भ्रमण करते रहे। खंड शिक्षा अधिकारी ने आकलन के लिए आवंटित सभी विद्यालयों के निपुण होने पर खुशी जाहिर करते हुए समस्त स्कूल के प्रधानाध्यापकों सहित समस्त स्टाफ व सभी एआरपी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सबके अथक प्रयास और शिक्षण से बच्चे निपुण हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।