ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कौशाम्बीसिपाही के खाते से 10 हजार उड़ाए

सिपाही के खाते से 10 हजार उड़ाए

पुलिस लाइंस में तैनात एक सिपाही को साइबर शातिर ने दस हजार रुपये का चूना लगा दिया। मोबाइल नंबर के जरिए खाते से रकम स्थानांतरित की गई। बैंक खाते से रकम निकाले जाने का मैसेज देख सिपाही अवाक रह गया।...

सिपाही के खाते से 10 हजार उड़ाए
हिन्दुस्तान टीम,कौशाम्बीSat, 06 Jun 2020 04:47 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस लाइंस में तैनात एक सिपाही को साइबर शातिर ने दस हजार रुपये का चूना लगा दिया। मोबाइल नंबर के जरिए खाते से रकम स्थानांतरित की गई। बैंक खाते से रकम निकलने का मैसेज देख सिपाही अवाक रह गया। शुक्रवार को थाने पहुंचा और मामले की नामजद शिकायत पुलिस से की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आरोपित शातिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

विकास दुबे पुलिस लाइंस में सिपाही पद पर तैनात है। बताया कि मोबाइल नंबर के जरिए साइबर शातिर ने उसका बैंक एकाउंट हैक किया। इसके बाद खाते से दस हजार रुपये स्थानांतरित कर लिया। इसकी जानकारी मोबाइल पर मैसेज आने के बाद हुई। मोबाइल नंबर के जरिए पता लगाते हुए शुक्रवार को थाने पहुंचा और नामजद तहरीर पुलिस को दी। पीड़ित सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित रणविजय सिंह निवासी गंगा बिहार कॉलोनी प्रयागराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें