अहिल्या उद्धार का मंचन देख भाव विभोर हुए दर्शक
Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी में रामलीला कमेटी द्वारा 10 दिवसीय रामलीला का मंचन किया गया। चौथे दिन, कलाकारों ने अहिल्या उद्धार की लीला का जीवंत प्रदर्शन किया। भगवान श्रीराम ने अपने चरण स्पर्श से अहिल्या को...

नगर पालिका परिषद भरवारी पुरानी बाज़ार में रामलीला कमेटी की ओर से 10 दिवसीय रामलीला का मंचन बांदा से आए कलाकारों ने किया। चौथे दिन कलाकारों ने अहिल्या उद्धार की लीला का सजीव मंचन किया। मंचन में शिला पर भगवान श्रीराम का पद स्पर्श होते ही सुंदर नारी बन गई। कलाकारों ने दिखाया कि विश्वामित्र के साथ श्रीराम और लक्ष्मण जनकपुर की ओर जा रहे होते हैं। रास्ते में उन्हें एक वीरान आश्रम के पास एक पत्थर की शिला दिखाई देती है। गुरु विश्वामित्र बताते हैं कि यह गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या हैं, जिन्हें श्राप मिला था और वह पत्थर की बन गई थीं।
भगवान श्रीराम अपने चरण स्पर्श से अहिल्या का उद्धार किया, जिससे वह पुन: अपने नारी रूप में परिवर्तित हो जाती हैं। उद्धार के बाद अहिल्या भगवान राम की जय-जयकार करती हैं और उनके प्रति आभार व्यक्त करती हैं। रामलीला का यह सजीवन मंचन देख दर्शक भाव विभोर हो गये। देर रात तक चली लीला को देखने वालों में रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीतू केसरवानी, उपांशु केसरवानी, सुभाष चंद्र गुप्ता, अतिन केसरवानी, संतोष सोनी, सभासद शंकर लाल केसरवानी, भरत लाल केसरवानी, सुधीर केसरवानी, गोपाल केसरवानी, श्रीकृष्ण केसरवानी, भगवान दास कौशल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




