Hindi NewsUP NewsKasturba Vidyalaya warden harassed the girl students, beat them and even made them clean the toilets
कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन करती थी छात्राओं का उत्पीड़न, मारती-पीटती, टॉयलेट भी साफ करवाती

कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन करती थी छात्राओं का उत्पीड़न, मारती-पीटती, टॉयलेट भी साफ करवाती

संक्षेप: यूपी के लखनऊ में कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन छात्राओं का उत्पीड़न करती थी। मारती-पीटती और टॉयलेट भी साफ करवाती थी। छात्राओं के आरोप सही मिले हैं। डीएम की ओर से गठित महिला अधिकारियों की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है।

Wed, 8 Oct 2025 11:41 AMDeep Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन छात्राओं का उत्पीड़न करती थी। वार्डेन छात्राओं को मारती-पीटती थी। उनसे टॉयलेट साफ करवाती थी। मोहनलालगंज तहसील के खुजौली गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के आरोप सही मिले हैं। डीएम की ओर से गठित महिला अधिकारियों की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है। मंगलवार की देर शाम एडीएम सिविल सप्लाई की अध्यक्षता वाली महिला अधिकारियों की कमेटी ने अपनी रिपोर्ट डीएम विशाख जी को सौंप दी है। डीएम ने आरोपी वार्डेन को बुधवार तक अपना जवाब देने का समय दिया है। अब वार्डेन सुधा यादव की बर्खास्तगी तय है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति ज्योति गौतम की अध्यक्षता वाली कमेटी में अपर नगर मजिस्ट्रेट शिप्रा पाल, एआर कोऑपरेटिव वैशाली सिंह को सदस्य बनाया गया था। मंगलवार को कमेटी एक बार फिर मोहनलालगंज स्थित आवासीय विद्यालय पहुंची। यहां अन्य बिन्दुओं पर भी जांच पड़ताल की। डीएम को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि जरा सी बात पर भी विद्यालय की वार्डेन सुधा यादव छात्राओं को मारती पीटती थीं। उनसे टॉयलेट साफ करवाती थीं। स्कूल में झाड़ू-पोछा लगवाती थीं। इसके अलावा गाड़ियों से रात के समय विद्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश के आरोप की पुष्टि रिपोर्ट में नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें:यूपी में दलित हत्याकांड में ताबड़तोड़ ऐक्शन, 4 और अरेस्ट, आरोपियों पर लगेगा NSA

एडीएम की टीम ने 43 छात्राओं के बयान दर्ज किए हैं। इनमें से किसी ने भी बाहरी लोगों के विद्यालय परिसर में आने की पुष्टि नहीं की। दूसरी ओर इस मामले में विद्यालय की कई छात्राओं के पुलिस ने भी मंगलवार को बयान लिए। इन छात्राओं ने भी प्रताड़ना भरी आपबीती बताई। आरोपी वार्डन सुधा यादव से भी पुलिस ने पूछताछ की है। उसके बाद नोटिस देकर उसे जाने दिया। मामले में पुलिस जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी।

Deep Pandey

लेखक के बारे में

Deep Pandey
दीप नरायन पांडेय, डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव। यूपी के लखनऊ और वाराणसी समेत कई जिलों में पत्रकारिता कर चुके हैं। लंबे समय तक प्रिंट मीडिया में कार्यरत रहे। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में हैं। राजनीति के साथ क्राइम और अन्य बीटों पर काम करने का अनुभव। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |