Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरWhen boyfriend refused to marry girlfriend asked Panchayat to make her bald when girl refused she committed suicide

शादी से मुकरा प्रेमी तो प्रेमिका ने पंचायत से की गंजा करने की मांग, मना करने पर लड़की ने दे दी जान

  • कानपुर के एक गांव में मंगलवार को 35 साल की युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवती के 23 साल के पड़ोसी युवक से प्रेम संबंध थे। युवती शादी का दबाव बना रही थी लेकिन युवक नहीं कर रहा था। युवती गर्भपात और दुष्कर्म का आरोप लगा चुकी थी।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, सरसौल (कानपुर)Tue, 27 Aug 2024 05:42 PM
share Share

कानपुर के एक गांव में मंगलवार को 35 साल की युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवती के 23 साल के पड़ोसी युवक से प्रेम संबंध थे। युवती शादी का दबाव बना रही थी लेकिन युवक नहीं कर रहा था। युवती गर्भपात और दुष्कर्म का आरोप लगा चुकी थी। बुधवार को दोनों पक्षों में गांव में पंचायत हुई। पंचायत में युवती ने प्रेमी को गंजा कर गांव में मुंह काला कर घुमाने की मांग रखी। इसपर पंचायत ने 20 चप्पलें मारने की सजा देने को कहा। इसपर युवती नहीं मानी। पंचायत ने मुंह काला कर घुमाने से मना कर दिया। पंचायत खत्म होने के बाद मंगलवार शाम युवती ने घर जाकर फांसी लगा ली।

दुष्कर्म और गर्भपात का आरोप

युवती की मां और भाई ने पुलिस को बताया कि बहन की 15 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही शादी टूट गई थी, तबसे वह मायके में रह रही थी। पड़ोसी युवक से उसका प्रेम संबंध हो गया था। मां का आरोप है कि युवक ने बेटी से कई बार दुष्कर्म किया और गर्भपात भी कराया था। जिसकी तहरीर पुलिस को दी थी। मंगलवार शाम मां और बेटा मवेशी चराने गए थे, तभी युवती ने घर पर फांसी लगा ली।

पुलिस ने भेजा था पंचायत में

मामले में कार्यवाहक थाना प्रभारी अमित यादव ने बताया कि चार दिन पहले महिला शिकायत करने थाने आई थी। लेकिन युवती कार्रवाई के बजाय युवक से शादी करने के लिए अड़ी थी। जिस पर उसे पंचायत में फैसला कराने की सलाह दी थी। घटनास्थल की फोरेंसिक ने पड़ताल की है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें