ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुर::::जीका जोड़ जीएसवीएम बनेगा जीका का नोडल सेंटर, जांचों की सुविधा होगी

::::जीका जोड़ जीएसवीएम बनेगा जीका का नोडल सेंटर, जांचों की सुविधा होगी

कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को जीका वायरस की जांच और इलाज...

::::जीका जोड़
जीएसवीएम बनेगा जीका का नोडल सेंटर, जांचों की सुविधा होगी
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरWed, 27 Oct 2021 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को जीका वायरस की जांच और इलाज का सेंटर बनाए जाने की कवायद एनसीडी दिल्ली से आई टीम ने शुरू कर दी है। प्राचार्य प्रो. संजय काला से मिलकर सभी संभावनाओं पर चर्चा की गई। जीका की जांच की सुविधा कॉलेज में उपलब्ध होगी। प्राचार्य के मुताबिक कानपुर में जीका महामारी की तरह फैलता है तो इलाज प्रबंधन पर तीन सदस्यीय टीम ने चर्चा की है। डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षित किए जाने की बात टीम ने कही है। प्रो. का कहना है कि टीम ने संक्रामक रोगों के इलाज के लिए अलग से अस्पताल की जरूरत बताई है साथ ही दिल्ली में इस प्रस्ताव को बढ़ाने की बात कही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें