कानपुर देहात में जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत
पुखरायां, (कानपुर देहात)। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर निवासी एक युवक ने संदिग्ध हालात...

पुखरायां, (कानपुर देहात)। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर निवासी एक युवक ने संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उसको जिला अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार होता न देख डाक्टर ने उसको कानपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
मीरपुर पुखरायां निवासी रवी यादव (25) खेती किसानी का काम करता था। रविवार शाम को उसने संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगउ़ गई। जानकारी होने पर परिजन उसको आनन- फानन में सीएचसी पुखरायां ले गए। वहां से उसको जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर ने उसको भर्ती कर उपचार शुरू किया, लेकिन उसकी हालत में सुधार होता न देखकर उसको हैलट अस्पताल रवाना कर दिया, लेकिन रास्ते मे ंही उसकी मौत हो गई। इस पर परिजन शव को गांव लाए तो कोहराम मच गया। उसकी पत्नी वंदना देवी बेहाल हो गई। जबकि मृतक की मां चंद्रकांती व भाई पंकज का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पिता हरी सिंह ने कहा कि उसके मासूम पौत्र शीबू के सिर से पिता का साया छिन गया। दोपहर में परिजन शव को अंतिम संस्कार को ले जा रहे थे, लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। चौकी इंचार्ज देव नरायण ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई होगी।
.
