Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरYoung Man Dies After Being Hit by Freight Train in Kanpur Dehat

कानपुर देहात में मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में खम्हैला गांव के सामने एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी झींझक भेजा गया, लेकिन जिला अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई। युवक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 10 Dec 2024 09:22 AM
share Share

कानपुर देहात, संवाददाता। मंगलपुर थाना क्षेत्र के खम्हैला गांव के सामने रेल पटरी पार करते समय एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको सीएचसी झींझक भेजा, वहाँ से रेफर होकर जिला अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई।

मंगलपुर थाना क्षेत्र के खम्हैला गांव का रहने वाला चालीस ब्रजेन्द्र कुमार कानपुर में प्राइवेट नौकरी करता था। सोमवार देर शाम वह रेल पटरी पार करते समय डीएफसीसी लाइन में खंभा नंबर 549/26 के पास मालगाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे झींझक चौकी प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने उसके परिजनों के साथ उसे सीएचसी झींझक भेजा। वहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ श्री प्रकाश ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया, इससे वहां कोहराम मच गया । इसके बाद डॉक्टर ने शव मार्चयूरी में रखवाने के साथ पुलिस को मेमो बगेज । चौकी प्रभारी झींझक ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में रेल पटरी पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से हादसा होने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें