ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरवसंत पंचमी पर सात बटुकों ने धारण किया यज्ञोपवीत

वसंत पंचमी पर सात बटुकों ने धारण किया यज्ञोपवीत

‘शुभ दिन आया रे वर्षों के इंतजार में, शुभ दिन... के मंगल गीत के साथ कुमाऊं संघ कानपुर का पांचवां सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम हुआ। सोमवार को सिविल लाइंस स्थित सिटी गर्ल्स हाईस्कूल में हुए इस...

वसंत पंचमी पर सात बटुकों ने धारण किया यज्ञोपवीत
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरTue, 23 Jan 2018 12:49 AM
ऐप पर पढ़ें

‘शुभ दिन आया रे वर्षों के इंतजार में, शुभ दिन... के मंगल गीत के साथ कुमाऊं संघ कानपुर का पांचवां सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम हुआ। सोमवार को सिविल लाइंस स्थित सिटी गर्ल्स हाईस्कूल में हुए इस आयोजन में सात बटुकों को यज्ञोपवीत धारण कराया गया। महामंत्री हर्ष सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रति वर्ष यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया जाता है। इसमें उत्तराखंड के रीति-रिवाजों से आचार्यगण बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार पूर्ण करवाते हैं। इस दौरान आचार्यगण केवलानंद तिवारी व हिमांशु तिवारी ने प्रतीक सिंह बिष्ट, प्रहलाद सिंह, अंकित सिंह, गोरव सिंह, रीतेश पांडे, राकेश नेगी, बलवंत सिंह बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार पूर्ण करवाया। इस मौके पर भारत भूषण पांडेय, जगदीश चंद्र पांडेय, ललित मोहन पाठक, बलवंत सिंह, जगत प्रकाश त्रिपाठी, नवीन चंद्र पांडेय, महेश सिंह नैनवाल, पूरन चंद्र पांण्डेय, डॉ. निर्मला जोशी, नंदन सिंह, किशन सिंह बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे। महिलाएं गाती हैं मंगल गीत : यज्ञोपवीत संस्कार के दौरान उत्तराखंड की पर्वतीय महिलाओं ने शगुनाखर ‘ये गरमा-गरम पूरी, हलवा बादाम का तू खा ले प्यारे बटुक, हलवा बादाम का... व ‘जनेऊ बटुक तुम्हें जनेऊ मुबारक हो... भजनों से माहौल को उत्तराखंडी रंग में रंग दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें