महाबोधि एक्सप्रेस की चपेट में आकर महिला की मौत
Kanpur News - कानपुर देहात, संवाददाता। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर झींझक स्टेशन क़े पास देर
कानपुर देहात, संवाददाता। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर झींझक स्टेशन क़े पास देर रात डाउन लाइन पार कर रही एक महिला कानपुर की ओर जा रही महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छान बीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
झींझक कस्बे क़े राजेंद्र प्रसाद नगर मोहल्ले की रहने वाली अड़तीस साल की साबिया खान मानसिक रूप से बीमार थी। गुरूवार रात में वह चुपचाप घर से निकल आई थी। देर रात वह भटकते हुए झींझक स्टेशन पर पहुंच गई, वहां स्टेशन क़े पास डाउन लाइन से निकलते समय वह दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही डाउन महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई । इससे उसकी मौत हो गई। स्टेशन से भेजे गए मेमो पर जीआरपी चौकी प्रभारी झींझक अर्पित तिवारी मौके पर पहुंचे, इस बीच उसकी तलाश करते हुए उसके परिजन भी वहां पहुंचे गए, इससे कोहराम मच गया। मृतका क़े पिता इक़बाल खान ने उसकी शिनाख्त की, इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।जीआरपी चौकी प्रभारी झींझक ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में परिजनों ने उसके मानसिक रूप से बीमार होने व रात में चुपचाप घर से निकलकर आने की बात कही है, घटना की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।