चकेरी में महिला ने जहरीला पदार्थ खाया, मौत
चकेरी में परदेवन पुरवा निवासी संतोष कुमार की पत्नी पूजा ने जहर खा लिया। संतोष के अनुसार वह काम पर बाहर थे और पूजा घर पर अकेली थी। पुलिस ने फॉरेन्सिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। आत्महत्या का कारण...
चकेरी। परदेवन पुरवा निवासी संतोष कुमार की 42 वर्षीय पत्नी पूजा ने जहर खा लिया। संतोष के मुताबिक वह काम से बाहर गए थे और पूजा घर पर अकेली थी। जब वह लौटे तो पूजा का शव कमरे पर पड़ा देखा। सूचना पर पुलिस ने फॉरेन्सिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। चौकी प्रभारी ने बताया कि महिला की आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नही हो सका है। फिलहाल शनव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल की जा रही है। चकेरी चौकी प्रभारी आदेश कुमार यादव ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या की वजह परिजन नहीं बता सके। पोस्टमार्ट रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।