सेंट्रल व ट्रेनों में स्वच्छता को लेकर आज करेंगे श्रमदान
रेल स्वच्छता अभियान के चल रहे पखवाड़े की कड़ी में एक अक्तूबर को रन फॉर स्वच्छता के तहत दौड़ होगी। इसके साथ ही रेलवे के हर अनुभाग में श्रमदान के जरिए...

कानपुर। रेल स्वच्छता अभियान के चल रहे पखवाड़े की कड़ी में एक अक्तूबर को रन फॉर स्वच्छता के तहत दौड़ होगी। इसके साथ ही रेलवे के हर अनुभाग में श्रमदान के जरिए सफाई का काम होगा। यात्रियों के इससे जुड़ने का मतलब कानपुर विश्वस्तरीय स्टेशन के साथ ही सफाई में भी अव्वल बनेगा। यह जानकारी उप मुख्य यातायात प्रबंधक आशुतोष सिंह और एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी ने दी।
आशुतोष सिह ने बताया कि सीवर लाइन की कनेक्टिविटी बंद होने से ट्रैक पर जलभराव की समस्या का स्थायी हल हो चुका है। फौरी तौर पर रेलवे आठ पंप लगा चालू रखता है। 16 सितंबर से शुरू हुआ पखवाड़े के तहत हर दिन अलग-अलग थीम पर ट्रैक, ट्रेन, स्टेशन, स्टाल, रैली, नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता अभियान चला। रविवार को अनुभाग वार जैसे इंजीनियरिंग, लोको शेड, अस्पताल सहित सभी प्रमुखों को जिम्मेदारी सौंप श्रमदान कराया जाएगा।
