कानपुर में कटिया हटी तो बिजली-पानी से बेहाल लोगों ने जाम की जीटी रोड
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। झकरकटी बस अड्डे के पास राखी मंडी बस्ती में बिजली...
कानपुर, प्रमुख संवाददाता।
झकरकटी बस अड्डे के पास राखी मंडी बस्ती में बिजली कटिया का जुगाड़ खत्म होने से बंद हुई बिजली-पानी की आपूर्ति से परेशान लोग शुक्रवार दोपहर को सड़क पर उतर आए और जीटी रोड जाम कर दी। इससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम से लोग परेशान हुए तो ट्रैफिक पुलिस की सूचना पर रायपुरवा थाने की पुलिस पहुंची और प्रदर्शन करने वालों को खदेड़ा। केस्को ने रायपुरवा थाने में तहरीर दी है।
केस्को इस क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए अंडरग्राउंड सिस्टम से बिजली देने के लिए केबल बिछाने और पैनल लगाने का काम पिछले दो महीने से करा रहा था। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे अंडरग्राउंड लाइन चालू हो गई। इस लाइन से जिनके कनेक्शन थे, वहां बिजली आ गई। करीब 500 परिवार ऐसे थे, जो कटिया से बिजली जला रहे थे। ओवरहेड लाइनों में करंट न आने से बिजली बंद हो गई। दिनभर उन्हें लगा कि कोई फॉल्ट होगा। रात में कटिया का जुगाड़ खत्म होने की जानकारी हुई तो विरोध शुरू हुआ। लाइन बंद होने से बिजली के साथ पानी की आपूर्ति भी बंद हो गई। आक्रोशित बस्ती के लोगों ने दोपहर में सड़क घेरकर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन करने वालों में अधिकतर लोग रेलवे के कुछ जर्जर घोषित क्वार्टर और रेलवे लाइन के किनारे पड़ी जमीन पर कच्चे-पक्के मकानों में रहते हैं।
15 लोगों ने लिया था प्रीपेड कनेक्शन
केस्को अफीम कोठी के एसडीओ जनरल मुजाहिद ने बताया कि दो माह पहले से ही बताया जा रहा था कि भूमिगत केबल डालने के बाद बिजली बंद हो जाएगी। तीन साल पहले यहां करीब 15 लोगों ने प्रीपेड कनेक्शन लिया था पर रीचार्ज नहीं कराया और कटिया से बिजली जलाते रहे। कनेक्शन के लिए आवेदन करने पर उच्चाधिकारियों से बात कर नियमों के तहत प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।