ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरजिले भर में धूमधाम से मनाया गया मतदाता दिवस

जिले भर में धूमधाम से मनाया गया मतदाता दिवस

कानपुर देहात। निज संवाददाता राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सोमवार को जिले में कई कार्यक्रम...

जिले भर में धूमधाम से मनाया गया मतदाता दिवस
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 25 Jan 2021 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर देहात। निज संवाददाता

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सोमवार को जिले में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। स्कूल कॉलेजों में रंगोली बनाकर छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। वहीं माती ईको पार्क में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने ई-मतदाता पहचान पत्र का शुभारंभ करने के साथ ही यहां मौजूद लोगों को शपथ दिलाई गई। पहली बार वोटर बने युवाओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किए। मतदान कार्य में बेहतर काम करने वालों को प्रशस्ति पत्र भी दिए गए।

11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य कार्यक्रम सोमवार को माती के ईको पार्क सभागार में हुआ। यहां डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने लोगों को शपथ दिलाने के साथ ही कहा कि लोकतंत्र की मजबूती को आवश्यक है कि हर 18 साल का युवा वोटर बने और चुनाव में मतदान करे। डीएम ने मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन वाद विवाद, प्रेरणात्मक गीत, निबंध, स्लोगन में प्रथम अंशिका वैश्य, ज्योति यादव, डोली, शिवमोहन द्विवेदी, प्रशांत कटियार, फराजिया, संजना मिश्रा, शिवानी गुप्ता, कीर्ति कमल, अवधेश कुमार, प्रियांशू यादव, श्रद्धा मिश्रा को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। कार्यक्रम में एसपी केशव चौधरी, सीडीओ सौम्या पांडेय, एडीएम पंकज वर्मा, डीआइओएस अरविंद द्विवेदी, एसडीएम सदर राजीव राज, बीएसए सुनील दत्त आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें