ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरअंत्येष्टि स्थल बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

अंत्येष्टि स्थल बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

कानपुर। संवाददाता चौबेपुर ब्लॉक की राजारामपुर ग्राम पंचायत में मंदिर के पास बन रहे...

अंत्येष्टि स्थल बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरWed, 24 Nov 2021 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। संवाददाता

चौबेपुर ब्लॉक की राजारामपुर ग्राम पंचायत में मंदिर के पास बन रहे अंत्येष्टि स्थल का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर के पास अंत्येष्टि स्थल बन जाने से पूजा-पाठ में व्यवधान पड़ेगा। राजा रामपुर ग्राम पंचायत के बरुआ खुर्द गांव में प्राचीन शीतलेश्वर शिव मंदिर के बगल में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण हो रहा है। इस स्थान का चयन पिछले साल किया गया था। यहां बगल में आश्रम है। यहां 24.6 लाख की ग्राम पंचायत निधि से अंत्येष्टि स्थल बनाया जा रहा है। प्रधान राम सेवक सैनी ने बताया इस स्थान का चयन पिछले प्रधान के कार्यकाल में हुआ है। ग्रामीणों ने विरोध किया है लेकिन इसके अलावा ग्राम पंचायत में कहीं और कोई स्थान नहीं है। बीडीओ मन्नू लाल ने कहा कि अभी तक लिखित में कोई शिकायत नहीं आई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें