ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरखुलेआम मादक पदार्थ बेचते हुए वीडियो वायरल

खुलेआम मादक पदार्थ बेचते हुए वीडियो वायरल

खुलेआम चरस और गांजा बेचते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खुलेआम मादक पदार्थ बेचते हुए वीडियो वायरल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 27 Dec 2021 01:10 PM
ऐप पर पढ़ें

खुलेआम चरस और गांजा बेचते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति युवक को गांजे की पुड़िया दे रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल की पुष्टि नहीं करता है। वहीं पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपितों की तलाश में जुट गई है।

सोशल मीडिया पर 43 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो जाजमऊ इलाके का बताया जा रहा है। जिसमें एक आरोपित से युवक गांजे की पुड़िया लेता है और फिर बाइक से चला जाता है। उक्त वीडियो को लोगों ने ट्विटर पर भी पुलिस विभाग को ट्वीट किया है। वहीं ये वीडियो कब का है इसकी जानकारी हो सकी। चकेरी इंस्पेक्टर मधुर मिश्रा ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपित की पहचान कर उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही मादक पदार्थ बेचने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें