ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरनहीं बढ़ पा रही वैक्सीनेशन की रफ्तार, 506 को लगे टीके

नहीं बढ़ पा रही वैक्सीनेशन की रफ्तार, 506 को लगे टीके

कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना पर नियंत्रण के लिए 45 साल से अधिक

नहीं बढ़ पा रही वैक्सीनेशन की रफ्तार, 506 को लगे टीके
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरTue, 04 May 2021 03:45 AM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना पर नियंत्रण के लिए 45 साल से अधिक उम्र वालों के टीकाकरण का कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। सोमवार को भी सरकारी अस्पतालों में बने टीकाकरण प्वाइंटों पर सिर्फ 506 लोगों का ही वैक्सीनेशन हो सका। इधर टीकाकरण कराने के बाद भी कोरोना से बचाव का सुरक्षा कवच हासिल होने में गतिरोध से युवाओं में निराशा का माहौल रहा।

केंद्र सरकार ने एक मई से युवाओं के वैक्सीनेशन का ऐलान किया था। इसको लेकर युवाओं में खासा उत्साह दिख रहा है। कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच हासिल करने के लिए युवाओं ने अच्छी संख्या में अपना एडवांस में रजिस्ट्रेशन भी करा लिया था। जबकि स्वास्थ्य अफसरों ने ब्लाक स्तरीय सीएचसी व पीएचसी में वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू की थीं, लेकिन गाइड लाइन न मिल पाने से अंतिम फैसले को लेकर ऊहापोह बना हुआ था। टीकाकरण शुरू होने की पूर्व संध्या पर जिले में युवाओं के टीकाकरण फिलहाल सिर्फ सात जिलों में ही कराए जाने का फैसला हुआ। सुबह अखबार से टीकाकरण न होने की जानकारी इससे युवा खासे निराश हुए। इधर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को भी सरकारी अस्पतालों के 22 टीकाकरण प्वाइंटों पर पहुंचे 177 लोगों ने पहला टीका लगवाया। जबकि 329 लोगों को दूसरे डोज की वैक्सीन लगाई गई। जिला टीकाकरण अधिकारी महेंद्र जतारया ने बताया कि सोमवार को 506 लोगों का टीकाकरण कराया गया। शासन का निर्देश आते ही युवाओं का टीकाकरण कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें