ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरवैक्सीनेशन की धीमी हुई रफ्तार, 3138 लोगों को ही लग सके टीके

वैक्सीनेशन की धीमी हुई रफ्तार, 3138 लोगों को ही लग सके टीके

कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना को मात देने के लिए शुरू हुए वैक्सीनेशन उत्सव...

वैक्सीनेशन की धीमी हुई रफ्तार, 3138 लोगों को ही लग सके टीके
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरTue, 13 Apr 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना को मात देने के लिए शुरू हुए वैक्सीनेशन उत्सव के तीसरे दिन टीकाकरण की रफ्तार धीमी रही। जिले में अधिकाधिक लोगों को टीकाकरण कराने के लिए 74 स्थलों पर व्यवस्था की गई थी, लेकिन शाम तक इन केंद्रों में पहुंचे 3138 लोगों का ही वैक्सीनेशन हो सका। पंचायत चुनाव के नामांकन को इसकी बड़ी वजह माना गया।

जिले में कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए शासन के निर्देश पर वैक्सीनेशन उत्सव मनाया जा रहा है। इसमें अधिकाधिक संख्या में लोगों का वैक्सीनेशन कराने के लिए डीएमके निर्देश पर मंगलवार को जिला अस्पताल सहित 74 स्थलों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी। इन स्थानों पर शाम तक पहुंचे 2736 लोगों ने पहला टीका लगवाया। जबकि पहले टीकाकरण करा चुके 402 लोगों को दूसरी डोज दी गई। लोगों का मानना है कि कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बाद संक्रमण के भय से अस्पतालों में टीकाकरण कराने वालों की संख्या कम रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें