महिला रोड साइकिलिंग लीग चैम्पियन बना उत्तर प्रदेश
साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा पटना में आयोजित खेलो इंडिया महिला रोड साइकिलिंग लीग में उत्तर प्रदेश की टीम ने कुल 18 अंकों के साथ ओवरआल चैम्पियनशिप जीती। लखनऊ की...
कानपुर। प्रमुख संवाददाता साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से पटना के गंगा पथ पर 24 व 25 अगस्त को अस्मित खेलो इंडिया महिला रोड साइकिलिंग लीग का आयोजन किया गया। लीग में उप्र पुलिस, लखनऊ की अनीता मिश्रा ने 16 किमी का व्यक्तिगत टाइम ट्रायल प्रतियोगिता 31 मिनट 21.394 सेकेंड में पूरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, अनीता ने 40 किमी रोड मास स्टार्ट प्रतियोगिता में भी एक घंटा 13 मिनट 29.014 सेकेंड का समय निकालकर पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में लखनऊ की कुसुम लता राठौर ने एक घंटा 13 मिनट 30.453 सेकेंड का समय निकालकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, जूनियर वर्ग में अयोध्या की अर्किता वर्मा ने 16 किमी में पहला और 40 किमी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कुल 18 अंक के साथ उत्तर प्रदेश की टीम ओवरआल चैम्पियन बनी। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर प्रदेश संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष राम सकल गुर्जर, सचिव आरके गुप्ता ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।