शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन 12 और 13 नवंबर को
शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन 12 और 13 नवंबर को शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन 12 और 13 नवंबर को
कानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर शैक्षिक गोष्ठी होगी। अधिवेशन 12 और 13 नवंबर को बस्ती में आयोजित होगा। जिला मंत्री सचिन कुमार गुप्ता ने बताया कि माध्यमिक शिक्षकों की समस्याएं जैसे पुरानी पेंशन, सेवा सुरक्षा और पदोन्नति आदि की रूपरेखा तैयार की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने अधिवेशन में हिस्सा लेने वाले शिक्षकों की आकस्मिक अवकाश को स्वीकृति दी। यहां संगठन के जिलाध्यक्ष वरुण सिंह, अखिलेश यादव, उमेश प्रताप सिंह, अमित कटियार, अजमेर सिंह, राम मनोहर, मणींद्र कुमार, अशोक कुमार, डा. आरती पाठक, माधुरी पांडेय, अर्चना सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।