ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरअस्पताल परिसर के काम में घटिया सामग्री का प्रयोग

अस्पताल परिसर के काम में घटिया सामग्री का प्रयोग

अस्पताल परिसर के काम में घटिया सामग्री का प्रयोग

अस्पताल परिसर के काम में घटिया सामग्री का प्रयोग
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरWed, 19 Feb 2020 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

रसूलाबाद सीएचसी परिसर में चल रहे काम में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। बेहद खराब ईंटों का प्रयोग किए जाने से लोगों में नाराजगी है।

रसूलाबाद सीएचसी परिसर में इंटरलाकिंग लगाने के काम सहित कुछ कमरों में टायल्स लगाए जा रहे हैं। जिला स्तर से हुए टेंडर के बाद काम कराया जा रहा है। परिसर में इंटरलाकिंग के चल रहे काम के चलते आसपास एजिंग ईंटों से बनाई जा रही है। एजिंग में बेहद घटिया ईंटों के हो रहे प्रयोग को लेकर जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। इसके अलावा टायल्स भी मानक के अनुसार नहीं लगाए जा रहे हैं। स्थानीय स्तर पर घटिया सामग्री के हो रहे इस्तेमाल को लेकर लोगों में नाराजगी व्याप्त है। वहीं इस मामले में सीएचसी प्रभारी डॉक्टर लोकेश शर्मा का कहना है कि जिले स्तर से काम कराया जा रहा है। घटिया सामग्री के इस्तेमाल करने पर अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें