ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरयूपीटीईटी: टीईटी परीक्षार्थियों के खेवनहार बने ई-रिक्शा, समय पर नहीं मिली बसें

यूपीटीईटी: टीईटी परीक्षार्थियों के खेवनहार बने ई-रिक्शा, समय पर नहीं मिली बसें

कानपुर। शहर के 130 सेंटरों पर रविवार को दो चरणों में होने वाली टीईटी परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज की सिटी और ई-बसें कम पड़ गईं। इसके अलावा सेंटरों से अंजान परीक्षार्थियों के लिए ई-रिक्शा खेवनहार बने।...

यूपीटीईटी: टीईटी परीक्षार्थियों के खेवनहार बने ई-रिक्शा, समय पर नहीं मिली बसें
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSun, 23 Jan 2022 10:55 AM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। शहर के 130 सेंटरों पर रविवार को दो चरणों में होने वाली टीईटी परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज की सिटी और ई-बसें कम पड़ गईं। इसके अलावा सेंटरों से अंजान परीक्षार्थियों के लिए ई-रिक्शा खेवनहार बने। घंटाघर हो या फिर टाटमिल। हर जगह से परीक्षार्थी ग्रुपों में सेंटर के लिए ई-रिक्शा या आटो बुक करके जाते दिखे।

सुबह 6 बजे से ही घंटाघर से लेकर टाटमिल और बस अड्डे से टाटमिल चौराहे तक परीक्षार्थियों की भीड़ दिखने लगी थी। वैसे रोडवेज प्रबंधन ने सिटी और ई बसों का इंतजाम किया था पर ये व्यवस्था परीक्षार्थियों के हिसाब से कम पड़ी। एसे में परीक्षार्थियों और उनके परिवारवालों ने ई-रिक्शों को सेंटर तक पहुंचने के लिए जरिया बनाया। दो से पांच किमी. की दूरी के लिए ई-रिक्शा चालक मनचाहा पैसा ले रहे थे। कोई 100 तो कोई 300 रुपये लंबी दूरी बता ले रहा था। सेंटर पर पहुंचने के लिए हर कोई चौराहों पर आतुर दिखा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें