एक मिनट में यहां बन रहे थे दो तत्काल टिकट, छापेमारी
कानपुर। गुजैनी में कटियार साइबर कैफे में आरपीएफ ने छापा मारकर एक मिनट में दो
कानपुर। गुजैनी में कटियार साइबर कैफे में आरपीएफ ने छापा मारकर एक मिनट में दो अलग-अलग तत्काल कंफर्म टिकट निकालने वाले विशाल कटियार को पकड़ा। यहां 12 यात्रा टिकट और पूर्व के 11 कंफर्म टिकट मिले। इनकी कीमत करीब 16 हजार रुपये बताई गई। आरपीएफ जीएमसी प्रभारी सुरुचि शर्मा की अगुवाई में टीम ने कार्रवाई की। इसी तरह आरपीएफ कानपुर पोस्ट प्रभारी बीपी सिंह और दरोगा अमित द्विवेदी ने डीपीएस मार्केट, नवाबगंज निवासी आशू राजवंशी को पकड़ा। आशू 15 निजी आईडी से तत्काल, साधारण रेल टिकट बना अतिरिक्त पैसा लेकर बेचता था। इसके पास से 32000 रुपये कीमत के टिकट मिले। मोबाइल, सीपीयू और 1600 रुपये नगद भी मिले हैं। आईआरसीटीसी की आईडी को निरस्त कराने की रिपोर्ट आरपीएफ ने भेज दी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।