फॉल्ट व शटडाउन से दो लाख की आबादी संकट से जूझी
कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता फॉल्ट व शट डाउन के चलते लगभग दो लाख की आबादी

कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता
फॉल्ट व शट डाउन के चलते लगभग दो लाख की आबादी बिजली संकट से जूझी। जाजमऊ में ट्रांसफार्मर फुंकने से दो घंटे तक बिजली गुल रही।
जाजमऊ में फाल्ट के चलते एक ट्रांसफार्मर फुंक गया। गंगा बैराज सब स्टेशन के विष्णुपुरी फीडर से एबीसी लाइन डालने के लिए सुबह 10:55 से दोपहर 3:10 बजे तक कटौती दी गई। जीआईसी फीडर की आपूर्ति भूमिगत केबिल फाल्ट दुरुस्त करने को सुबह 10:40 बजे से दोपहर 12:20 बजे से ठप रही। झाड़ी बाबा सब स्टेशन के सर्किट हाउस फीडर से जुड़ा स्काड़ा टीम के कार्य के चलते दोपहर 12:00 से 13:20 बजे तक बिजली नहीं आई। तिवारी घाट फीडर की एबीसी लाइन डालने को दोपहर 2 बजे से तीन घंटे तक बिजली काटी गई। केशवपुरम सब स्टेशन के नीलम मेमोरियल फीडर से दोपहर 12:25 से 4:50 बजे तक कटौती रही। शिवाजी नगर फीडर से जुड़ी एबीसी लाइन डालने को दोपहर 3:45 से शाम 5:35 बजे तक कटौती की गई।
