ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरबांदाः भोजन की तलाश में गांव में पहुंचे बाघ के हमले से दो जख्मी 

बांदाः भोजन की तलाश में गांव में पहुंचे बाघ के हमले से दो जख्मी 

बबेरू कोतवाली के पवैया गांव में गुरूवार को भोजन की तलाश में गांव में घुसे बाघ के हमले से दो लोग रूप से जख्मी हो गए। घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया। बाघ को पकड़ने के लिए गांव में...

बांदाः भोजन की तलाश में गांव में पहुंचे बाघ के हमले से दो जख्मी 
हिन्दुस्तान संवाद ,बबेरू बांदाThu, 29 Jun 2017 02:15 PM
ऐप पर पढ़ें

बबेरू कोतवाली के पवैया गांव में गुरूवार को भोजन की तलाश में गांव में घुसे बाघ के हमले से दो लोग रूप से जख्मी हो गए। घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया। बाघ को पकड़ने के लिए गांव में घेराबंदी की गई।
पवैया गांव के लोग खेत में बकरी चरा रहे थे।एक बकरी झाडियों की ओर गई तो बाघ ने हमला बोल दिया। रास्ते से गुजर रहे रामखेलावन को देखते ही बाघ ने हमला कर दिया। कुछ दूर पर अंशू यादव खडे़ थे। बाघ उनकी ओर दौड़ा और हमला बोलकर भागने लगा। हमले से दोनों जख्मी हो गए। गांव के तमाम लोगों ने लाठी-डंडे लेकर बाघ को पकड़ने कोशिश की तो वह कुछ दूर पर स्थित झाड़ी में छिप गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद भी बाघ बाहर नहीं आया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें