ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुररेल ट्रैक पर हादसों में महिला सहित दो की मौत

रेल ट्रैक पर हादसों में महिला सहित दो की मौत

कानपुर देहात। संवाददाता दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित अंबियापुर स्टेशन के पास मालगाडी...

रेल ट्रैक पर हादसों में महिला सहित दो की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 27 Dec 2021 03:06 AM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर देहात। संवाददाता

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित अंबियापुर स्टेशन के पास मालगाडी की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। जबकि कानपुर झांसी रेल मार्ग पर दलेलनगर के पास रेलपटरी पर अस्तिया गांव के युवक का क्षत विक्षत शव पड़ा मिला। जानकारी होते ही उनके परिजनों के बिलखने से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मालगाड़ी की चपेट में आकर महिला की मौत

रूरा थाना क्षेत्र के अंबियापुर गांव निवासी उमाशंकर की पत्नी सूरज मुखी(55) रविवार सुबह खेतों पर जा रही थी। अंबियापुर स्टेशन के पास डीएफसीसी लाइन में खंभा नंबर 529/36 के पास रेलपटरी पार करते समय इटावा से कानपुर की ओर आ रही डाउन मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। ट्रेन के चालक ने वॉकी टाकी से इसकी सूचना अंबियापुर स्टेशन मास्टर रवि मोहन को दी। इस पर स्टेशन से रूरा पुलिस को मेमो भेजा गया।

रेल पटरी पर मिला युवक का क्षत-विक्षत शव

कानपुर- झींसी रेल मार्ग पर भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के दलेलनगर के पास रेलपटरी पर खंभा नंबर 1290/14-16 के बीच एक युवक का शव पड़ा मिला। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पुखरायां चौकी प्रभारी विकल्प चुतर्वेदी वहां पहुंचे। इसी बीच अस्तिया गांव से रात से लापता अंकित (25) की तलाश कर रहे परिजन शव मिलने की सूचना पर वहां पहुंचे तथा उसकी शिनाख्त कर ली। उसका शव मिलने की जानकारी होते ही कोहराम मच गया। बेटे की मौत से मां ननखी बदहवास हो गई। जबकि भाई शैलेंद्र व पिकू का बुरा हाल हो गया। परिजनों ने बताया कि अंकित मानसिक रूप से बीमार था। वह रात में चुपचाप घर से निकल आया था।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े