Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरTruck Plunges 40 Feet from Flyover Driver Dies 29 Trains Disrupted on Kanpur-Jhansi Route

40 फीट ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, एक की मौत

कानपुर-झांसी रेलमार्ग पर गुजैनी फ्लाईओवर से एक अनियंत्रित ट्रक लगभग 40 फीट नीचे गिर गया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन टूटने से 29 ट्रेनें प्रभावित हुईं। रात 12 बजे के बाद...

40 फीट ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, एक की मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 5 Sep 2024 09:23 PM
हमें फॉलो करें

कल्याणपुर, संवाददाता। कानपुर-झांसी रेलमार्ग पर गुरुवार शाम लगभग सवा सात बजे गुजैनी फ्लाईओवर की रेलिंग को तोड़ते हुए एक अनियंत्रित ट्रक के 40 फीट नीचे जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। वहीं, ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन टूटने से कानपुर-झांसी रेलमार्ग के अप-डाउन रेलमार्ग पर संचालन ठप हो गया। 29 ट्रेनें प्रभावित रहीं। रात 12 बजे के बाद ट्रैक बहाल हो सका। ट्रक के गिरने की तेज आवाज सुनकर लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। ट्रक में फंसे बिल्हौर के रहमतपुर गांव निवासी 77 वर्षीय ट्रक चालक रामकिशोर को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर ट्रैक बहाल कराया गया। झांसी के पीआरओ मनोज ने बताया कि देररात ट्रैक बहाल हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें