40 फीट ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, एक की मौत
कानपुर-झांसी रेलमार्ग पर गुजैनी फ्लाईओवर से एक अनियंत्रित ट्रक लगभग 40 फीट नीचे गिर गया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन टूटने से 29 ट्रेनें प्रभावित हुईं। रात 12 बजे के बाद...
कल्याणपुर, संवाददाता। कानपुर-झांसी रेलमार्ग पर गुरुवार शाम लगभग सवा सात बजे गुजैनी फ्लाईओवर की रेलिंग को तोड़ते हुए एक अनियंत्रित ट्रक के 40 फीट नीचे जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। वहीं, ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन टूटने से कानपुर-झांसी रेलमार्ग के अप-डाउन रेलमार्ग पर संचालन ठप हो गया। 29 ट्रेनें प्रभावित रहीं। रात 12 बजे के बाद ट्रैक बहाल हो सका। ट्रक के गिरने की तेज आवाज सुनकर लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। ट्रक में फंसे बिल्हौर के रहमतपुर गांव निवासी 77 वर्षीय ट्रक चालक रामकिशोर को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर ट्रैक बहाल कराया गया। झांसी के पीआरओ मनोज ने बताया कि देररात ट्रैक बहाल हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।